Home Breaking News बरेली में युवक ने किया सुसाइड: पत्नी मोबाइल पर चोरी छिपे बात करती थी, परेशान होकर दे दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में युवक ने किया सुसाइड: पत्नी मोबाइल पर चोरी छिपे बात करती थी, परेशान होकर दे दी जान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले एक युवक ने सुसाइड किया है. उसने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया है. कहा है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. वह किसी अन्य युवकसे बात करती है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक युवक ने चार साल पहले लव मैरेज किया था.

मामला बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में इनायतपुर टांडा का है. यहां रहने वाले ब्रज नंदन ने चार साल पहले अपनी रिश्तेदारी की ही लड़की आशा के साथ लव मैरेज किया था. इसके बाद से वह नवाबगंज में मिशन स्कूल के पास स्थित अपने दूसरे घर में पत्नी आशा के साथ रह रहा था. बताया जाता है कि उसे कोई संतान नहीं थी. ब्रज नंदन को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. इसी शक की वजह से ब्रजनंदन ने अपने मकान की पहली मंजिल पर पंखे के कुंडे में रस्सी बांध कर लटक गया.

Aaj Ka Panchang 19 August: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ-अशुभ मुहूर्त

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ब्रज नंदन के शव के पास एक सुसाइड नोट पड़ा मिला है. इसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए जिम्मेदारी उसकी पत्नी है. वह उसे धोखा दे रही है और किसी और से उसके अवैध संबंध हैं. वह किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करती है. इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है. इधर, जब उसकी पत्नी को घटना की जानकारी हुई तो वह घबरा गई. उसने तुरंत अपने देवर को फोन पर मामले की जानकारी दी.

See also  बरेली में 2 साल की बच्ची से 60 साल के बुजुर्ग ने किया रेप, आरोपी बोला- साहेब शराब के नशे में था...

इसके बाद मृतक का भाई पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके पर मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. दूसरी ओर, मृतक के भाई ने हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि उसके भाई की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है. पुलिस ने इस एंगल पर भी मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मौके से मिले एक सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...