Home Breaking News यूपी के देसी छोरे को दिल दे बैठी इटली की युवती, हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाकर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के देसी छोरे को दिल दे बैठी इटली की युवती, हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाकर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

Share
Share

जौनपुर : यूपी के जौनपुर में जलालपुर के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर में बनारस के एक युवक ने इटली की युवती की मांग भर कर शादी रचा ली. पूरे परिवार की सहमति से हिन्दू-रीति रिवाज और सभी रस्‍मों को मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया. विदेशी दुल्‍हनियां को देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.

दोस्‍त की बर्थडे पार्टी में हुई थी मुलाकात 
बता दें कि वाराणसी जिले के फूलपुर, करखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. अखिलेश साल 2016 से कतर एयरवेज में केविन क्रू की नौकरी कर रहे हैं. अखिलेश ने बताया कि 2022 में कतर में सूक वाकिफ के एक होटल में दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. यहां पर इटली की तानिया पबलिको से उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों मिलते-जुलते रहे. कुछ ही दिन में दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया.

आज का पंचांग 21 अगस्त 2023: श्रावण मास का 7वां सोमवार, नाग पंचमी का दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, योग

जार्जिया में कर ली थी कोर्ट मैरिज 

इसके बाद इसी साल एक मार्च 2023 को दोनों ने अपने मित्रों की मौजूदगी में यूरोप जाकर जार्जिया में कोर्ट मैरिज कर ली. अखिलेश ने बताया कि जब मेरी पहली मुलाकात तानिया पाबलिको से हुई थी, वह कतर के एक विद्यालय में इंग्लिश की टीचर थीं. आज भी वह वहीं पर नौकरी कर रही हैं. उसकी इच्छा मेरी जन्मस्थली काशी देखने की थी, फिर वीजा बनवा कर अपने गांव आ गया. गांव के लोगों का रहन-सहन तानिया को बहुत भा रहा है.

See also  CM योगी आज एक दिवसीय दौरे पर आएंगे जौनपुर, जनता को देंगे 257 करोड़ की सौगात

नागरिका देने की अपील की 

तानिया चाहती है कि उसे भारत की नागरिकता मिल जाए, इसके लिए करीब दो साल बाद तानिया का ओसीआई कार्ड बनेगा. वोट देने का अधिकार छोड़कर एक भारतीय होने का सारा अधिकार उसको मिल जाएगा. अखिलेश ने बताया कि तानिया को यहां घूमने-फिरने के बाद दोनों को अपनी नौकरी पर एक हफ्ता बाद वापस कतर लौट जाना है. वहीं, तानिया ने बताया कि उसका जन्म इटली में हुआ है और शिक्षा फिलीपींस में हुई है उसका पूरा परिवार अमेरीका में रहता है. तानिया ने बताया कि भारतीय भोजन अच्छा लग रहा है. विशेषकर पति अखिलेश के हाथ की बनी चिकन कढ़ी, राइस और पराठा खूब भा रहा है.

आसपास के लोग आ रहे

अखिलेश की विदेशी महिला से शादी कर उसे यहां करखियांव गांव में लाने से पूरा परिवार खुश है. पिता सुभाष विश्वकर्मा, माता संगीता, भाई उमेश और प्रतीक खुश हैं. विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए गांव में आसपास के लोग आ रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...