Home Breaking News गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के दामन पर फिर लगे रिश्वत के दाग, एसएचओ लाइन हाजिर
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के दामन पर फिर लगे रिश्वत के दाग, एसएचओ लाइन हाजिर

Share
Share

नोएडा में बीते दिन एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी दो पक्षों के बीच समझौता करवा रहे हैं और पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

दरअसल पिछले दिनों नोएडा में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को परथला ब्रिज पर रखकर यातायात को रोक दिया था. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी. दरअसल पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उसका पहले ही पीड़ित परिवार के साथ पैसे दिलवाकर समझौता करवा दिया.

विस्तार से समझें पूरा मामला 

दरअसल नोएडा के सेक्टर 122 में परथला खंजरपुर गांव में सतीश यादव एक बहुमंजिला इमारत बनवा रहे थे. जिस वजह से पड़ोस के संजय के घर में दरार आ गई. मामले की शिकायत संजय के परिवार ने प्राधिकरण और पुलिस को दी.

Aaj ka Panchang 23 August 2023: आज मनाई जाएगी तुलसीदास जयंती, दैनिक पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त

पुलिसकर्मी ने की साढ़े चार लाख की मांग

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई. सतीश यादव के मुताबिक थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों का ढाई लाख में समझौता करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सतीश यादव के मुताबिक उस मामले में पुलिस ने जेल भेजने का डर दिखाकर उससे साढ़े चार लाख रुपये की मांग की. जिसमें थाना अध्यक्ष ने खुद दो लाख रुपये रख लिए तो वहीं ढाई लाख रुपये अपने सामने दूसरे पक्ष को दिलवाया.

See also  आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, इस एक्ट्रेस की बॉडी के साथ मिलाया उनका चेहरा

गौरतलब है कि पिछले हप्ते दूसरे पक्ष की एक महिला की मौत हार्ट अटैक से हो गई. बताया गया कि पड़ोस में हो रहे खराब निर्माण के कारण घर में दरार आने से महिला परेशान थी. जिस वजह उसकी मौत हुई है. परिजनों ने महिला का शव परथला ब्रिज पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. किसी तरह पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को समझा बुझाकर वापस भेजा और अंतिम संस्कार करवाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

समझौता कराने वाला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सतीश का आरोप है कि दोबारा वसूली के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं पहले पुलिस की मौजूदगी में पैसे दिलवाकर समझौता करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...