Home Breaking News नोएडा में पार्ट टाइम जॉब के लालच में युवक को लगा 47.23 लाख रुपये का चूना
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में पार्ट टाइम जॉब के लालच में युवक को लगा 47.23 लाख रुपये का चूना

Share
Share

नोएडा। पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक व्यक्ति से 47.23 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने झांसे में आकर पत्नी के खाते से भी 9.85 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

दो से तीन हजार प्रतिदिन कमाने का मैसेज

सेक्टर-76 के नीरज बावेजा ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि चार जून को उनके वाट्सऐप नंबर पर दिव्या नाम की एक युवती का मैसेज आया। उसने कहा कि पार्ट टाइम जॉब करके दो से तीन हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। इसके बाद उसने वेबसाइट का लिंक साझा किया और पर पंजीकरण करने को कहा।

3 दिन के ‘दिल्ली लॉकडाउन’ में क्या शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी? क्या है आदेश

इसके बाद 10 हजार रुपये का ट्रायल बैलेंस दिखाई दे रहा था। आरोपित ने चरणबद्ध तरीके से प्रीपेड टास्क करने के लिए दिए। शुुरुआत में कमीशन के रूप में रुपये मिले। जिसके चलते विश्वास हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की। ठगों ने कहा कि जब तक 30 चरण पूरे नहीं हो जाएंगे धनराशि नहीं निकाल सकते।

आरोपित मांगते रहे और रकम

आठ जून को ठगों ने कहा कि यदि उन्हें पूरी धनराशि निकालनी है तो वह 9,85,286 रुपये और जमा करा दें। पीड़ित ने ठगों की बात पर भरोसा करके पत्नी के बैंक खातों में जमा 9,85,286 रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी आरोपित धनराशि की मांग करते रहे। तब जाकर पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए है। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

See also  100 करोड़ आवंटित किए थे आरजीएफ को मनमोहन ने वित्त मंत्री रहते हुए, बीजेपी हुई हमलावर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...