Home Breaking News इस भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर लिखा- हम दो से तीन हो गए
Breaking Newsखेल

इस भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर लिखा- हम दो से तीन हो गए

Share
Share

नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पिता बन गए हैं। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। राहुल ने बताया कि उनकी वाइफ ने नन्ही परी को जन्म दिया है और वह दो से तीन हो गए हैं।

राहुल तेवतिया बने पिता

राहुल तेवतिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज हम दो से तीन हो गए हैं। वो आ गई है। वो आज यहां मौजूद है। सुंदर और स्वीट।” बता दें कि राहुल तेवतिया और उनकी वाइफ रिद्धी पन्नू साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को इस बात की जानकारी दी थी। हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पिता बने हैं और उनकी वाइफ ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है।

6 September 2023 Panchang: आज का पंचांग, जानें कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त

IPL में राहुल तेवतिया का चलता है सिक्का

आईपीएल में राहुल तेवतिया की गिनती सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर के तौर पर की जाती है। राहुल एक ओवर में पांच छक्के जमाने का कारनामा भी कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के जमाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राहुल ने गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था।

राहुल का आईपीएल करियर

राहुल तेवतिया ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2014 में किया था। वह अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 81 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान राहुल के बल्ले से 132 के स्ट्राइक रेट से 825 रन निकले हैं। राहुल टूर्नामेंट में 42 छक्के और 60 चौके लगा चुके हैं। बल्ले के साथ-साथ राहुल ने गेंद से भी इस लीग में कमाल दिखाया है और उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं।

See also  सरकार आंदोलन को लेकर संवेदनशील: राजनाथ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...