Home Breaking News डॉक्टर ने नहीं निकाला कैनुला तो नाराज हुआ मरीज, पेचकस से किया हमला; कलीग ने बचाई जान
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

डॉक्टर ने नहीं निकाला कैनुला तो नाराज हुआ मरीज, पेचकस से किया हमला; कलीग ने बचाई जान

Share
Share

राजधानी दिल्ली कसे फेमस सरकारी सफदरजंग में मरीज ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया है. उसने पेचकश से डॉक्टर पर हमला बोला. गनीमत रही की इस हमले में डॉक्टर की जान बच गई, लेकिन उन्हें शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं. आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, सफदरजंग अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में डॉक्टर राहुल कनेला नौकरी करते हैं. 4 सितंबर को उनकी इमरजेंसी में ड्यूटी लगी हुई थी. डॉ. राहुल के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे उनके पास एक मरीज आया.

कनुला निकलवाने आया था मरीज

डॉ. राहुल ने पुलिस को बताया कि मरीज ने आकर उनसे कहा कि उसके हाथ में लगी कनूला निकाल दूं. इस बात पर मैंने मरीज से कहा कि यह काम नर्सिंग स्टाफ का है. उन्हीं के पास जाकर कनुला निकलवा लो. मेरे इतना कहते ही मरीज गुस्से में आ गया. उसने मेरे साथ गाली-गलौच करना शुरु कर दिया.

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी

मरीज ने पेचकस से किया हमला

डॉ. राहुल ने आगे कहा कि इसके बाद मरीज ने अपनी जेब से पेचकस निकाला और मुझ पर हमला कर दिया. आरोपी मरीज कह रहा था ”मैं आज तुझे जान से मारता हूं” और वह मुझ पर लगातार वार कर रहा था. उसके हमले में मुझे शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं. मैं और इमरजेंसी में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा और उसके हाथ से पेचकस छुड़ा लिया.

See also  अब दिल्ली में खुला पहला स्किन बैंक, अब मरने के बाद भी कर सकते हैं स्किन डोनेट, Toll Free नंबर जारी

आरोपी किया गया गिरफ्तार

बताया गया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से नुकीला पेचकस भी बरामद किया है. उसके खिलाफ डॉ. राहुल ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

 

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...

Breaking Newsखेल

आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी...