Home Breaking News बोरे से बरामद हुआ लापता BSP के पूर्व अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बोरे से बरामद हुआ लापता BSP के पूर्व अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खुर्जा के एक बसपा नेता का शव बोरे से बरामद हुआ है. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल, मोहल्ला कोट के बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे. परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार रात को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, शनिवार शाम को उस्मापुर गांव के निकट बंबे के पास हाजी बाबू का शव बोरे में बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे. देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया. तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे.

10 September Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

सबसे पहले पुलिस को बसपा नेता का मिला मोबाइल

इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे. पुलिस को हाजी बाबू के लापता होने की जानकारी दी. परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. देर रात को पुलिस टीम ने जांच की तो कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद हुआ. आस-पास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी.

बंबे के किनारे मिली स्कूटी

एसपी देहात बजरंग बली चौरासिया और सीओ दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसपी देहात की ओर से चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई. शनिवार शाम को पुलिस टीम जांच कर रही थी. तभी किलागांव रोड से होते हुए उस्मापुर की ओर जाने वाले रास्ते के पास उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी खड़ी मिली.

See also  Greater Noida: अवैध कब्जों पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, खौफ में भू-माफिया

बोरे में मिला बसपा नेता का शव

पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी. पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था. पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...