प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के जीरो रोड बस अड्डे पर खड़ी बस के भीतर ड्राइवर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रविवार रात करीब एक बजे इस बारे में सूचना पाकर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची।
बांदा डिपो की यह बस शाम को आकर जीरो रोड डिपो पर खड़ी हुई थी। कंडक्टर का कहना है कि यात्रियों के जाने के बाद वह देर रात बस के ऊपर जाकर लेट गया था।
आधी रात हुई थी किसी से झड़प
कंडक्टर और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर नशे में इधर-उधर टहल रहा था। आधी रात किसी से उसकी झड़प हुई थी फिर रात एक बजे के बाद उसे बस में फंदे से लटका देखा गया।
लोगों से सूचना मिली तो परिवहन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। कोतवाली पुलिस मौके पर घटनाक्रम के बारे में जांच कर रही है। पता किया जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है तो ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया।