उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा इलाके के नाले में मां-बेटी का शव मिलने से हड़कंप गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला अपनी नवजात बेटी के साथ रात में घर से नैपकिन फेंकने निकली थी, उसके बाद से घर नहीं लौटी थी.
बताया जा रहा है कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी सुरभि (30) अपनी तीन माह की नवजात बच्ची को लेकर देर रात नैपकिन फेंकने के लिए घर से बाहर आई थी. सोमवार सुबह दोनों का शव एक नाले में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी.
नाले में पड़ी मां और दुधमुंही बच्ची की लाश
इस मामले पर एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और महिला और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि रात में सुरभी का पति के साथ कुछ विवाद हुआ था. दोनों की आवाजें घर के बाहर सुनाई दे रहीं थी. रात करीब साढ़े 10 बजे सुरभी अपने बेटी को लेकर घर से निकल गई और सुबह दोनों की लाश नाले में पड़ी मिली.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी
सुरभि और प्रांजल उर्फ़ सिंटू की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी. जिसके 2 साल बाद सुरभि को एक बेटी हुई और जो अब 5 साल की थी. तीन माह पहले उसे एक और बेटी हुई थी. जिसे लेकर सुरभि अपने साथ गई थी. सुरभि हरदोई जिले के परचौली गांव की रहने वाली थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और मृतका के पति से भी पूछताछ की गई है.