Home Breaking News रात में नेपकिन फेंकने निकली नवजात बेटी और माँ की नाले में पड़ी मिली लाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रात में नेपकिन फेंकने निकली नवजात बेटी और माँ की नाले में पड़ी मिली लाश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा इलाके के नाले में मां-बेटी का शव मिलने से हड़कंप गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला अपनी नवजात बेटी के साथ रात में घर से नैपकिन फेंकने निकली थी, उसके बाद से घर नहीं लौटी थी.

बताया जा रहा है कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी सुरभि (30) अपनी तीन माह की नवजात बच्ची को लेकर देर रात नैपकिन फेंकने के लिए घर से बाहर आई थी. सोमवार सुबह दोनों का शव एक नाले में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी.

देहरादून में बार डांसर की हत्या: पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत

नाले में पड़ी मां और दुधमुंही बच्ची की लाश

इस मामले पर एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और महिला और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि रात में सुरभी का पति के साथ कुछ विवाद हुआ था. दोनों की आवाजें घर के बाहर सुनाई दे रहीं थी. रात करीब साढ़े 10 बजे सुरभी अपने बेटी को लेकर घर से निकल गई और सुबह दोनों की लाश नाले में पड़ी मिली.

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी

See also  यूपी पंचायत चुनाव में हटाए गए 11 में से दो अध्यक्षों को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा फैसला

सुरभि और प्रांजल उर्फ़ सिंटू की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी. जिसके 2 साल बाद सुरभि को एक बेटी हुई और जो अब 5 साल की थी. तीन माह पहले उसे एक और बेटी हुई थी. जिसे लेकर सुरभि अपने साथ गई थी. सुरभि हरदोई जिले के परचौली गांव की रहने वाली थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और मृतका के पति से भी पूछताछ की गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...