Home Breaking News मुरादाबाद में घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, इलाके में मचा बवाल; बाप-बेटा अरेस्ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, इलाके में मचा बवाल; बाप-बेटा अरेस्ट

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान का झंडा एक घर की छत पर लगाया गया है. वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर भगतपुर पुलिस पहुंची है. भगतपुरा पुलिस ने घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रईस ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई है. चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर की छत पर लगे हुए झंडे की फोटो और वीडियो ग्राफी की. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है.

Aaj ka Panchang 28 September 2023: अनंत चतुर्दशी आज, पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त समय

यहां पर दोनों बाप-बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के बाद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस के आला अफसरों ने इस पर तुरंत जांच करने के आदेश दिए. मामले में भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और असलियत सामने आई.

मौके पर पहुंची पुलिस बल के द्वारा पूरे प्रकरण की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने पहले छत के ऊपर लगे हुए पाकिस्तानी झंडे की फोटो और वीडियोग्राफी की गई. पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाने के बाद मकान मालिक रईस और रईस के बेटे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाकिस्तानी झंडे को रईस की छत से उतरवा दिया गया है.

See also  निराश हूं IPL के भारत में नहीं होने से : स्मिथ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...