उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दुकानदार को एक युवक को सिगरेट देने से इनकार करना भारी पड़ गया. सिगरेट नहीं मिलने पर इस शख्स ने दुकानदार पर बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला किया. ये दिल दहला देने वाला मामला प्रयागराज के मऊ आइमा थाना क्षेत्र के महरौंदा गांव है. यहां मकबूल अहमद नाम के शख्स की परचून की दुकान है.
मंगलवार देर रात उनकी दुकान पर गांव का एक युवक आया, जिसका नाम अंकुश पटेल है. अंकुश ने दुकान पर पहुंचकर मकबूल अहमद से सिगरेट देने को कहा. इस पर मकबूल ने अंकुश से कहा कि उसने दुकान बंद कर दी है और अब वो इतनी रात में दुकान खोलकर उसे सिगरेट नहीं दे सकता है. इस बात को लेकर अंकुश और मकबूल के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
Aaj Ka Panchang, 5 October 2023: आज सप्तमी तिथि का श्राद्ध, जानें मुहूर्त और शुभ योग का समय
सिगरेट को लेकर हुई कहासुनी
अंकुश पटेल ने मकबूल के साथ गाली गलौज भी की. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने पर मकबूल का भतीजा राजू भी बाहर आ गया. इसके बाद राजू और अंकुश आपस में भिड़ गए. इसके बाद अंकुश गुस्से में वहां से चले गया. अंकुश थोड़ी देर बाद अपने घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और दुकानदार मकबूल के घर पहुंच गया.
दुकानदार को मारी गोली.
इसके बाद उसने मकबूल पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी. पैर में गोली लगने के बाद मकबूल ने आसपास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.