Home Breaking News नोएडा के सेक्टर 29 में धंस गई सड़क, दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस ने की बैरिकेडिंग
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के सेक्टर 29 में धंस गई सड़क, दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस ने की बैरिकेडिंग

Share
Share

 नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरहवाही से मास्टर प्लान नंबर-2 पर करीब 15 फीट से ज्यादा की सड़क का हिस्सा धंस गया। बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण करने में ठेकेदार की ओर लापरवाही बरती गई।

यह शहर की मुख्य सड़कों में एक है। इस रास्ते प्रतिदिन लाखों लोगों का आना-जाना रहता है। इसी सड़क पर शहर का पहला एलिवेटेड रोड भी बनाया गया है। जिस पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहन आते जाते है।

डीपीएस स्कूल के ठीक सामने धंसी सड़क

बता दें कि जिस जगह पर सड़क धंसी है, यह सेक्टर-18 की ओर जाते समय डीपीएस स्कूल के ठीक सामने गोलाकार आकार में करीब 15 फीट से ज्यादा की सड़क धंस गई।

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

सड़क धसने के बाद वहां मौजूद लोगों ने स्कूल का बेरीकेड लगाकार रोड को बंद किया। यातायात को एक लेन से निकाला जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि रविवार देर रात धंसी थी। रोड धंसने की जानकारी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे।

बताया जा रहा है कि सेक्टर-27 को जाने वाली सीवर व पानी की डीप पाइप लाइन फंटने से लीकेज था। इस वजह से सड़क पर अंदर से कटान हो गया। इस कारण ये धंस गई। इसमें पानी भरा हुआ दिख रहा है।

हमास ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में बिछा दी लाशें, मौके पर मिले 260 शव, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

पूरे मामले की स्ट्रक्चरल जांच की जाएगी। आखिर यह सड़क धंसी क्यों? यह रोड आगे डीएससी और अंडरपास के जरिये नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस को कनेक्ट करती है। पीक आवर में यहां भारी यातायात का दबाव रहता है।

See also  नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नोएडा में सड़क धंसने की घटना होती रही है, लेकिन वह सभी घटनाएं परियोजनाओं के निर्माण के दौरान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसी। जिसे बाद में यातायात को डायवर्ट कर ठीक किया जाता रहा। पहली बार है नोएडा की एमपी-2 मार्ग का इतना बड़ा हिस्सा धंसा हो। इससे यातायात प्रभावित है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...