Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में मामूली बात पर कार चालक की पीट पीटकर हत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मामूली बात पर कार चालक की पीट पीटकर हत्या

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। रास्ते में खड़ी कार हटाने को लेकर दो दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपितों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी आंतें फट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मारपीट की यह घटना देर रात को हुई। बता दें कि राजेश कार चालक था।

ये है पूरा मामला

प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतक कार चालक राजेश और आरोपी गोविन्द और उसके एक नाबालिग साथी के बीच ग्रेटर नोएडा की साइट 5 पर किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हुई थी जिसमें बताया जा रहा है की दोनों पक्षों को चोटें आईं थीं। मृतक राजेश की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसके पिता द्वारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान गत मंगलवार को मौत हो गयी।

कहासुनी व मारपीट के बाद भी दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाना कासना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराइ थी। घायल राजेश की मौत के बाद कासना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्यवाई जारी है।

See also  बी-3 अरावली सेक्टर-34 में होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...