Home Breaking News नोएडा में जलते पटाखों की चपेट में आकर झुलसे तीन बच्चे
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में जलते पटाखों की चपेट में आकर झुलसे तीन बच्चे

Share
Share

नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में शनिवार सुबह आतिशबाजी की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चे झुलस गए। गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

सेक्टर-22 में मदर डेयरी के पास एक किशोर आतिशबाजी जला रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सरूद्दीन के तीन बच्चे सनीबा (02), मेहरबा (01) और एहतेशाम (05) घर के पास खेल रहे थे।

शनिवार सुबह करीब 10 बजे अचानक किशोर ने एक पटाखा इन बच्चों के पास जलाकर छोड़ दिया और खुद भाग गया। जैसे ही पटाखा फूटा तो तीनों बच्चे झुलस गए।

नहीं खुल रही एक बच्चे की आंख

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्वजन ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों के हाथ और पैर झुलस गए हैं।

एक बच्चे की आंख नहीं खुल पा रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक मदर डेयरी के पास कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था। जिसमें पटाखा फूटने से वहां खेल रहे तीनों बच्चे झुलस गए। पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं।

See also  पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक की गई आयेजित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...