Home Breaking News नोएडा में कुछ दिन पहले हुए सिलेंडर फटने वाले हादसे में 2 लोगों की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में कुछ दिन पहले हुए सिलेंडर फटने वाले हादसे में 2 लोगों की मौत

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में 14 अक्टूबर की सुबह सिलेंडर फटने से झुलसे सात लोगों में से दो की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पांच घायलों का अभी भी उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिए हैं।

गांव सलारपुर में भूप सिंह के मकान में रणधीर नामक व्यक्ति किराए पर रहते हैं। पिछले शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे वह गैस चूल्हे पर समोसा बना रहे थे। तभी एलपीजी के छोटे सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में सिलेंडर फट गया।

चपेट में आए थे ये लोग

सिलेंडर की चपेट में आने से जिला बदायूं की मालती देवी (50), जालौन के विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार की गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए थे। हादसा होते ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़े और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।

कुछ देर बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि हादसे में झुलसे रणधीर और मालती देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

See also  अखिलेश यादव को मायावती ने दी अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत, याद दिलाया पिता का 'आशीर्वाद'
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...