Home Breaking News रामपुर में 34 घंटे बाद IT की छापेमारी खत्म, जानें- आजम खान के करीबी के घर से क्या निकला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रामपुर में 34 घंटे बाद IT की छापेमारी खत्म, जानें- आजम खान के करीबी के घर से क्या निकला

Share
Share

रामपुर : सपा महासचिव आजम खां के करीबी ठेकेदारों के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। ऐसी बात सामने आ रही है कि जौहर यूनिवर्सिटी के चंदे में भी खेल हुआ है, ठेकेदार की जितनी हैसियत नहीं है, उससे अधिक रकम चंदे में दी गई है। टीम ठेकेदारों से पूछ रही हैं कि जौहर यूनिवर्सिटी को कितना चंदा दिया और यूनिवर्सिटी में कितना काम कराया।

लखनऊ और दिल्ली से रामपुर आईं थी टीमें

आयकर विभाग की टीमें शुक्रवार की सुबह लखनऊ और दिल्ली से रामपुर आई थीं। इन टीमों ने यहां पहुंचते ही स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी शुरू कर दी। पूरा दिन जांच करने के बाद रात में भी टीमें जांच में जुटी रहीं। शनिवार को भी टीमें जांच करती रहीं । इनके पड़ोसी भी सुबह आंख खुलते ही इनके घरों के आसपास पहुंचे और ताक झांक करने लगे कि टीमें हैं या चली गईं।

29 October 2023 Ka Panchang: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

जांच में टीम को मिला सोना

आजम खां के करीबी रहे पूर्व सभासद एवं ठेकेदार फरहत अली खां के नवाब गेट स्थित आवास पर जांच-पड़ताल शुरू की तो यहां काफी मात्रा में सोना मिला। सोने की परख औैर मूल्यांकन के लिए सर्राफ बुलाए गए। आठ अन्य ठेकेदारों के यहां भी जांच शनिवार शाम तक जारी रही, जबकि ठेकेदार सिराज खां औैर शाहीन खां के घर जांच पूरी करने के बाद टीमें चली गईं।

मिलक में भाजपा नेता नन्हे राम पांडेय के घर से भी टीम निकल गई। इनके घरों से क्या माल बरामद हुआ, इसे लेकर आयकर अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालांकि दूसरे दिन भी चर्चा रही कि ठेकेदारों की ओर से आजम खां की यूनिवर्सिटी के लिए जौहर ट्रस्ट को मोटा चंदा दिया गया है। या इनके द्वारा यूनिवर्सिटी में काम कराया गया है। आयकर अधिकारी छापेमारी के वजह गोपनीय बनाए हैं।

See also  नोएडा में गैस वितरण लाइसेंस के लिए अडाणी समूह का आवेदन रद्द, इस कारण नहीं दी गई स्वीकृति

आयकर विभाग ने पिछले माह आजम खां के घर छापेमारी की थी। उनके करीबियों के घर पर भी छापे मारे गए थे, लेकिन तीन दिन की जांच-पड़ताल में उनके हाथ क्या लगा। इसके बारे में अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।

आयकर विभाग की छापेमारी से आजम खां के करीबियों की धड़कनें तेज हो गई हैं, उन लोगों की तो नींद उड़ गई है, जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी के लिए चंदे में मोटी रकम दी है। रामपुर के अलावा दूसरे जिलों के लोगों ने भी मोटी रकम दी है। सभी ठेकेदार लोक निर्माण विभाग या जल निगम में पंजीकृत हैं।

भाजपा नेता के घर छापे में मिले मात्र ढाई हजार

भाजपा के मंडल महामंत्री नन्हे राम पांडेय के घर शुक्रवार की सुबह नौ बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी। शनिवार की सुबह 10 बजे टीम जांच-पड़ताल करने के बाद उनके घर से लौट गई। इस दौरान टीम भाजपा नेता के घर पर 25 घंटे तक रुकी। टीम के लौटने के बाद उनके आवास पर भाजपा नेता पहुंचे, उन्होंने कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। दिनभर उनके आवास पर शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा।

नन्हे राम पांडेय ने बताया कि उनसे जौहर यूनिवर्सिटी में काम कराने और दान देने के बारे में सवाल किए, लेकिन न तो उन्होंने यूनिवर्सिटी में कोई काम कराया और न ही कोई दान दिया। वह पहले से ठेकेदारी करते हैं। सपा शासनकाल में उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़कें बनवाईं और दूसरे जिले में काम कराया। उनका टर्न ओवर हर साल 10- 12 करोड़ रहा, इसीलिए उन्हें बड़ा ठेकेदार समझकर छापा मारा गया। घर पर छापे के दौरान मात्र ढाई हजार रुपये मिले।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...