Home Breaking News पुलिस के हत्थे चढ़ा उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी नफीस बिरयानी, दूसरा साथी फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस के हत्थे चढ़ा उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी नफीस बिरयानी, दूसरा साथी फरार

Share
Share

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें माफिया अतीक के सहयोगी नफीस अहमद उर्फ नफीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में नफीस बिरयानी के पैर में गोली लगी है. नफीस बिरयानी माफिया अतीक अहमद का सहयोगी और 50 हजार का इनामी है. जब उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, तभी अतीक अहमद के शूटर इसी की क्रेटा कार से उमेश पाल के धूमनगंज स्थित घर आए थे. फिलहाल नफीस को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. नफीस बिरयानी अपने साथी के साथ प्रयागराज के खुल्दाबाद वाले घर पर जा रहा था. पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में नफीस के पैर में गोली लग गई. अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी जंगल की तरफ भाग गया. पुलिस ने घायल नफीस को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में नफीस बिरयानी की क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था.

बिरयानी सेंटर चलाता था अतीक का खास नफीस

नफीस ईट-ऑन नाम के बिरयानी सेंटर चलाता था. उमेश पाल शूट आउट केस के बाद से यह सेंटर बंद हो गया था. शूटआउट के बाद से ही नफीस बिरयानी लगातार फरार चल रहा था. प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. माना जाता है कि नफीस के बिरयानी के कारोबार में माफिया अतीक अहमद की काली कमाई लगी हुई थी. उसके कारोबार की आड़ में अतीक अहमद अपनी काली कमाई को सफेद करता था.

See also  गंगा किनारे रेत में फिर दिखाई देने लगे सैकड़ों शव, लोगों को याद आया कोरोना काल

पुलिस ने दी एनकाउंटर की जानकारी

पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिली कि प्रतापगढ़ से दो बदमाशों बाइक से प्रयागराज की तरफ आ रहे हैं. इसी को देखते नवाबगंज थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

SRN हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

घायल बदमाश से पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी निवासी खुल्दाबाद बताया. यह उमेश पाल हत्याकांड में सह अभियुक्त है. इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में इसी की क्रेटा कार से अतीक अहमद के शूटर वारदात को अंजाम देने आए थे. फिलहाल नफीस को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...