Home Breaking News मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Share
Share

मीरजापुर। अदलहाट क्षेत्र के सिकिया गांव के टेढ़ुआ बाबा मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात लगभग 11 बजे सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां शकीला, उनकी दो बेटियां शगुफ्ता और हुस्न आरा और नाती दिलशान शामिल हैं, जबकि शकीला का बेटा तौफीक, बेटी शाइस्ता और नाती जोहान का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। कार सवार चंदौली से एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर वाराणसी के पड़ाव से होते हुए सोनभद्र जा रहे थे। हुस्न आरा चोपन के कड़िया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थीं।

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज की ब्रह्मनगर कालोनी की शकीला बानो अपने बेटे तौफीक और बेटी ओबरा क्षेत्र के ईदगाह रोड अहमद नगर की रहने वाली हुस्न आरा, उनके बेटे दिलशान बख्तियार, दूसरी बेटी मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा कला की शगुफ्ता परवीन, तीसरी बेटी सोनभद्र के सुकृत के तकिया गांव की शाइस्ता खातून व उनके बेटे जोहान के साथ शनिवार की रात कार से सोनभद्र जा रही थीं।

ये लोग चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के नाथूपुर कटेसर गांव के चुन्नू खां के घर शादी में शामिल होने गए थे। कार तौफीक चला रहा था। कार जैसे ही नारायणपुर से होते हुए के टेढुआ बाबा मंदिर के पास पहुंची कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क से दस मीटर दूर उछलकर अंकिता चिकित्सालय के गेट से जा टकराई। अस्पताल के बरामदे की दीवार भी ढह गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां शकीला बानो उनकी बेटी हुस्न आरा, नाती दिलशान बख्तियार, दूसरी बेटी शगुफ्ता परवीन की मौत हो गई।

See also  घर में घुसकर मुबारक ने किया किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

शकीला का बेटा तौफीक, बेटी शाइस्ता और नाती जोहान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतका शकीला के बेटे मो. तनवीर की तहरीर पर ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया है।

मीरजापुर के अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं व एक बालक की मौत हुई है। अदलहाट पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। कार चालक तौफीक के भाई तनवीर की तहरीर के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...