Home Breaking News मुस्लिम से हिंदू बनने वाली खुशबू का अपहरण: भदोही की युवती ने बरेली के युवक से 45 दिन पहले की थी शादी, मायके वाले ले गए
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुस्लिम से हिंदू बनने वाली खुशबू का अपहरण: भदोही की युवती ने बरेली के युवक से 45 दिन पहले की थी शादी, मायके वाले ले गए

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां डेढ़ महीने पहले एक हिन्दू युवक से सात फेरे लेकर ब्याह रचाने वाली खुशबू बानो को उसके ही घर वालों ने अगवा कर लिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में खुशबू के पति विशाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनी पत्नी की जल्द से जल्द तलाश कराने का आग्रह किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है.

विशाल ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि डेढ़ महीने पहले भदोही की रहने वाली खुशबू ने स्वेच्छा से इस्लाम का त्याग कर सनातन धर्म अपनाया था और हिन्दू रीति रिवाज से उसके साथ शादी रचाई थी. यह शादी अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने संपन्न कराई थी. बताया कि उसकी पत्नी खुशबू बानो भदोही (संत रविदासनगर) की रहने वाली है. उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई और दोनों में प्यार हो गया. विशाल के मुताबिक खुशबू अक्तूबर महीने में उससे मिलने के लिए बरेली आई और उसके साथ अगस्त मुनि आश्रम जाकर पंडित केके शंखधार के सामने धर्म परिवर्तन कर लिया था.

इसके साथ ही उन दोनों शादी कर ली थी. विशाल ने बताया कि सनानत धर्म स्वीकार करने के बाद खुशबू बानो ने अपना नाम बदलकर खुशबू सक्सेना रख लिया था. उस समय खुशबू ने दावा किया था कि वह आजीवन हिंदू बनकर रहेगी. उसने कहा था कि हिन्दू धर्म के प्रति उसकी आस्था बचपन से थी, लेकिन कुछ विवशताओं की वजह से वह धर्म परिवर्तन नहीं कर पा रही थी. उसने मीडिया के सामने भी कहा था कि हिन्दू धर्म अपनाने के बाद उसे तीन तलाक व हलाला जैसी कुरीतियां से मुक्ति मिल गई है.

See also  दीपिका सिंह की आंखों को ये क्या हुआ, 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल

विशाल ने बताया कि खुशबू को अगवा कर ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खुशबू के घर वाले उसके घर में घुसते हैं और खुशबू को जबरन ऑटो में डालकर ले जा रहे हैं. विशाल ने सीसीटीवी फुटेज एसपी देहात को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि घटना के वक्त वह काम पर गया था. किसी काम से उसके माता पिता भी घर से बाहर गए थे. वहीं घर में उसकी बीमार भाभी के साथ खुशबू थी. इसी दौरान आरोपी ससुरालीजन आए और उसे अगवा कर ले गए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...