यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के एमडी का फोन हैक कर महिला कर्मी के साथ गाली गलौज, अभद्रता तथा उठवा लेने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नारिन लाइफ साइंसेज में कार्यरत दिव्या नारायणी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 4 दिसंबर को उसके पास दो अनजान नंबरों से कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे भद्दी भद्दी गलियां दी और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उक्त नंबरों को ब्लॉक करने के बाद उसे कंपनी के एमडी नवीन कुमार सिंह के नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने उसके साथ गाली गलौज कर अगवा कर उठा लेने की धमकी दी।
दिव्या नारायणी के मुताबिक जिस दौरान कंपनी के एमडी के नंबर से उसे फोन आई उसे समय एमडी नवीन कुमार उसके सामने ही बैठे हुए थे और उनका मोबाइल फोन टेबल पर ही रखा हुआ था। दिव्या नारायणी ने बताया कि आरोपियों ने उनकी कंपनी के एमडी का भी फोन हैक कर रखा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सेल का सहारा लिया जा रहा है।
सुनसान जगह पर लूटते थे मोबाइल
थाना सूरजपुर पुलिस ने दो साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुनसान रास्तों पर राहगीरों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कस्बा सूरजपुर स्थित सब्जी मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकले।
संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा कर दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए बाइक सवारों ने स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल फोन लुटे हुए हैं। पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम गौरव मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना मिश्रा व सौरभ पुत्र अनिल कुमार बताया। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह बाइक से राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।