Home Breaking News CM योगी कल आएंगे ग्रेटर नोएडा; गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय, नोएडा, यमुना अथॉरिटी की करेंगे समीक्षा
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

CM योगी कल आएंगे ग्रेटर नोएडा; गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय, नोएडा, यमुना अथॉरिटी की करेंगे समीक्षा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में होंगे। एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों की धड़कन बढ़ी हुई है कि कही उनकी क्लास न लग जाए।

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा भी 15 दिसंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति का जायजा लेने के साथ समन्वय समिति की बैठक करेंगे। इस दौरान वह यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी निरीक्षण करेंगे।

जनवरी में होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

प्रदेश सरकार जनवरी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने जा रही है। फरवरी में लखनऊ में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के साथ निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर अनुबंध किए थे। यमुना प्राधिकरण के साथ ही एक लाख 26 हजार करोड़ के निवेश अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए थे।

अब इन निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार तीनों प्राधिकरण को पहले ही लक्ष्य दे चुकी है। नोएडा को सत्तर हजार करोड़, यमुना प्राधिकरण को साठ हजार करोड़ का लक्ष्य मिला है।

अधिकारियों की बढ़ी धड़कन

मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक के दौरान तीनों प्राधिकरण में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारी की समीक्षा के साथ जिले में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी भी लेंगे।

See also  कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी आदि के अलावा तीनों प्राधिकरण में बिल्डर बायर विवाद के समाधान के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लेंगे। अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने अपने कार्यों की प्रस्तुतिकरण करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

15 दिसंबर को नोएडा एयरपाेर्ट साइट पर समन्वय समिति की होगी बैठक

वहीं मुख्य सचिव डीएस मिश्रा 15 दिसंबर को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपाेर्ट साइट पर समन्वय समिति की बैठक करेंगे। इसमें एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के विभागों के अधिकारी के अलावा विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के अधिकारी भी शामिल होंगे।

एयरपोर्ट के संचालन के लिए सुरक्षा से लेकर विभिन्न विभागों के लिए स्थान उपलब्ध कराने, विभागीय अनापत्ति, कनेक्टिविटी के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी के साथ ही एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 32 में विकसित किए जा रहे औद्योगिक पार्कों के निरीक्षण के अलावा प्राधिकरण कार्यालय में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...