Home Breaking News पहले की वन कर्मियों से अभद्रता, इसके बाद अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को जबरन छुड़ा ले गए हमलावर
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

पहले की वन कर्मियों से अभद्रता, इसके बाद अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को जबरन छुड़ा ले गए हमलावर

Share
Share

गांव महौली जंगल के बौर नदी में अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे लोगों को वनविभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कुछ देर बाद ही खनन माफिया ने फिर जंगलात टीम पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॅाली को छुड़ाकर ले गए। आरोप है कि माफिया ने जंगलात टीम पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की। जंगलात कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। घटना की तहरीर गूलरभोज पुलिस चौकी में दी गई है।

प्रतिबंधित क्षेत्र महौली जंगल स्थित बौर नदी में अवैध खनन की सूचना पर बरहैनी रेंज के वन अनुभाग अधिकारी दीपक नेगी, बीट अधिकारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंची। इस दौरान जंगलात टीम को देखते ही खनन कार्य में लगे लोगो में खलबली मच गई। माफिया खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर जाने लगे। ट्रैक्टर ट्रॉली बौर नदी में एक स्थान पर फंस गई। इस पर जंगलात टीम ने रोकने की कोशिश की। माफिया ने जंगलात टीम पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश लेकिन वन कर्मियों ने भाग कर जान बचाई।

घटना की सूचना पर बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला ने वन कर्मियों की टीम भेजी। टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए पीछा किया। लेकिन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। वन कर्मी रणजीत सिंह ने गूलरभोज पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बरहैनी के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप असगोला का कहना है कि बौर नदी क्षेत्र में अवैध खनन से भरे वाहन को पकड़ने जंगलात टीम गई थी। लेकिन उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई है। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है।

See also  फायर ब्रिगेड ने अग्निसुरक्षा संबंधी इंतजाम और बेहतर करने के लिए नगर के आठ कोविड अस्पतालों को दिया नोटिस

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि बौर नदी क्षेत्र से अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जबरन ले जाने के संबंध में वन कर्मी की ओर से गूलरभोज पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। मामले की जांच गदरपुर थाना प्रभारी बीसी जोशी को सौंपी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खनन माफिया हो रहे बेखौफ
बाजपुर क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद है। होमगार्ड को अगवा कर खनिज लदे डंपर को लेकर जाने के मामले में अभी जांच पड़ताल चल ही रही है कि माफिया फिर बौर नदी में अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जबरन लेकर फरार हो गए।

बीते मंगलवार को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने छोई मोड़ पर चेकिंग के दौरान अवैध खनन से भरा एक डंपर पकड़ा। चालक चाबी लेकर भाग गया था। तहसीलदार ने निगरानी के लिए होमगार्ड असलम ओर मो. हुसैन को छोड़ दिया। इस दौरान माफिया हथियारों के बल पर होमगार्ड के साथ धक्कामुक्की कर होमगार्ड मो. हुसैन को अगवा कर ले गए। रुद्रपुर के पास होमगार्ड हुसैन को धक्का देकर गए। पुलभट्टा के पास पुलिस ने खाली डंपर को बरामद किया।

इस मामले में जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। यह मामला चल ही रहा था कि माफिया एक बार फिर जंगलात टीम पर हमला कर वाहन छुड़ाकर ले गए। लोगों में आम चर्चा है कि ठोस कार्रवाई नहीं होने माफिया बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है।

दोनों होमगार्ड की वर्दी जब्त
बाजपुर में होमगार्ड को अगवा कर खनिज से लदे डंपर मामले में होमगार्ड पर गाज गिर गई। होमगार्ड के ब्लाक कमांडर इंद्रजीत सिंह बंटी ने बताया कि डंपर प्रकरण में होमगार्ड असलम और मो. हुसैन की वर्दी जब्त कर उन्हें डयूटी से अलग रखा गया है। साथ ही दोनों होमगार्ड के मोबाइल भी जांच तक बंद रखे है। पूरे प्रकरण की जांच दोराहा पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...