Home Breaking News इटावा: जिला कारागार जेल कर्मियो को चकमा देकर फरार हुआ बंदी, जेल प्रशासन में हड़कंप, बंदी रक्षक निलंबित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इटावा: जिला कारागार जेल कर्मियो को चकमा देकर फरार हुआ बंदी, जेल प्रशासन में हड़कंप, बंदी रक्षक निलंबित

Share
Share

इटावा। जेल के वार्डर की लापरवाही से जिला कारागार से शनिवार को औरैया जनपद का निरुद्ध बंदी दीवार फांदकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर जेल में अफरा-तफरी मच गई।

औरैया का रहने वाला अजय पुत्र दीवान सिंह निवासी जोड़ियापुर बिधूना जनपद औरैया यहां पर लड़की भगाने के मामले में निरुद्ध था। मामले में वार्डर व तीन जेल आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। शाम को एसएसपी संजय कुमार वर्मा जांच करने के लिए जेल के अंदर पहुंचे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को बैरक बंद करते समय वार्डन श्रीकांत अवस्थी ने बंदी अजय को ताला लगाने के लिए कह दिया। उसने एक स्थान पर ताला लगाया जबकि दूसरे स्थान पर ताला नहीं लगाया और चुपचाप से गायब हो गया।

हालांकि, शनिवार सुबह सात बजे की गणना में वह था लेकिन दोपहर की गणना में वह नहीं मिला। उसके बाद उसे ढूंढा गया, लेकिन वह जेल में नहीं मिला। बताया गया है कि वह किचन के पास बनी हुई दीवार को फांदकर निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है।

जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि वार्डर श्रीकांत अवस्थी, जेल आरक्षी सचिन, केशव व चिन्मय को निलंबित कर दिया गया है। औरैया जिले के 679 बंदी इटावा जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

See also  फ्लाइट के अंदर अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी का आमना-सामना, ट्विटर पर लोग बोले- कभी हम साथ-साथ थे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...