Home Breaking News नोएडा की लुक्सर जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, रेप के आरोपी की अचानक बिगड़ी थी तबीयत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा की लुक्सर जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, रेप के आरोपी की अचानक बिगड़ी थी तबीयत

Share
Share

नोएडा: की लुक्सर स्थित जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवक एक किशोरी के अपहरण व बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर के आरआर कॉलोनी ग्राम रोई निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र राजपाल को एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किए जाने के आरोप में गिरफ्तार का जेल भेजा गया था। रविवार की रात अचानक राहुल की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उसे जेल परिसर में बने अस्पताल में ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए राहुल को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई।

अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना ईकोटेक वन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। युवक की मौत किस वजह से हुई इस मामले में पुलिस व जेल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के भाई से मारपीट

ग्रेटर नोएडा में यवुती को घर में अकेला देखकर कर दबंग युवक जबरन घर में घुस आए और छेड़छाड़ की। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने युवती व उसके भाई के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
थाना जारचा में दर्ज कराई रिपोर्ट में शबनम (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह बीते 22 दिसंबर को घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सोनू, सोहल व समीर जबरन उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसने इस बात का विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसका भाई अयान मौके पर आ गया। अयान ने जब चारों युवकों की हरकतों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

See also  नींद की गोलियां खाकर 12वीं मंजिल से नीचे कूद 58 वर्षीय शख्स ने दी जान

शबनम का आरोप है कि जब वह अपने भाई को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...