Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में दो अलग अलग हादसों में बच्ची समेत 3 घायल, एक महिला की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में दो अलग अलग हादसों में बच्ची समेत 3 घायल, एक महिला की मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा से दो बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इन हादसे में एक महिला की मौत के साथ तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है। इस प्रकार हुए दो हादसों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

अज्ञात वाहन से टक्कर

पुलिस ने पहले हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह हादसा 8:45 पर हुआ था। इस दौरान 25 वर्षीय युवक, जिसका नाम सौरव बताया जा रहा है, वो अपनी गाड़ी आई- 10 से बुलंदशहर से दादरी की तरफ जा रहा था। बुलंदशहर से दादरी जाते हुए उसकी एक अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में आई-10 गाड़ी चलाने वाला सौरव घायल हो गया। इस सड़क हादसे में घायल हुए सौरव को अस्पताल में भर्ती किया गया था। हादसे की सूचना प्राप्त होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को हादसे की जानकारी प्राप्त होने के बाद वे जांच में जुटे हुए हैं।

दूसरा सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा में सुबह हुए दूसरे सड़क हादसे पर पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाज के लिए जा रहे परिवार की टाटा ट्रिपर ट्रक से टक्कर हो गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में घायल मृतक और घायलों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि मोहित कुमार अपनी पत्नी और बच्ची को मोटरसाइकिल पर एम्स हॉस्पिटल ले जा रहे थे। उसी दौरान टाटा ट्रिपर ट्रक से उनकी दुर्घटना हो गया। ये दुर्घटना दादरी इलाके के अंतर्गत आने वाले शाहपुर पुलिया के पास हुआ था। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी की मौत हो गई है और बच्ची घायल है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की बात करें तो वो दुर्घटना के बाद से फरार है। पुलिस फिलहाल दोनों घटनाओं की जांच कर रही है। ये दोनों सड़क हादसे सुबह हुए औह दादरी जाने वाले रास्ते के पास हुए थे।

See also  शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...