Home Breaking News प्रेम विवाह का खूनी अंत! सोते वक्त पति की छाती पर बैठकर उतारा मौत के घाट… फिर प्रेमी संग मिलकर शव को लगाया ठिकाने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेम विवाह का खूनी अंत! सोते वक्त पति की छाती पर बैठकर उतारा मौत के घाट… फिर प्रेमी संग मिलकर शव को लगाया ठिकाने

Share
Share

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को चादर में लपेटकर खंडहर पड़े एक मकान में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला और उसका प्रेमी बचने के लिए पैंतरे आजमाते रहे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ में हैरान कर देने वाली बात निकलकर सामने आई है.

दरअसल, महिला के प्रेमी से संबंध हैं यह बात उसके पति को पता चल गई थी. पति के लाख समझाने के बाद भी वो नहीं मानी. महिला अलग होना चाहती थी लेकिन मासूम बेटी के प्रेम में पति उसे नहीं छोड़ सका. आगे चलकर यही उसकी हत्या कारण बनी. महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की जान ले ली.

फिलहाल, जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

प्रेमी संग रहना चाहती थी पत्नी 

बता दें कि 22 दिसंबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बहरामपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान और हत्यारों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि मृतक शिवम उर्फ सोनू है. जो ग्राम नावर, थाना गोहन, जिला जालौन का निवासी था. फिलहाल वह गाजियाबाद में एक किराये के मकान में रह रहा था.

पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मृतक के फोन की सीडीआर आदि चेक की गई. मकान की सीढ़ियों पर लगे खून के धब्बे व कमरे के फर्श पर लगे खून के धब्बे का फील्ड यूनिट द्वारा बेंजीन परीक्षण किया गया. और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मैनुअल इन्पुट के माध्यम से हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया गया.

See also  रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा

पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी प्रियंका (25) और उसके प्रेमी गर्जन यादव (23) को गिरफ्तार किया है. उन दोनों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है.

किसलिए की थी हत्या? 

पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका की जान पहचान हत्यारोपी गर्जन यादव से थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध थे. इसके चलते प्रियंका अपनी बच्ची को लेकर मार्च 2023 में पति शिवम से झगड़ा करके गर्जन के घर बलिया चली गई थी.

बाद में शिवम पत्नी की तलाश करता हुआ गर्जन के घर पहुंचा. उसने प्रियंका से विनती की वो घर चले. इसपर प्रियंका गर्जन को भी साथ लेकर आई और नोएडा में रहने लगी. 6 महीने पहले प्रियंका व शिवम ने बहरामपुर में किराये का मकान लिया था. गर्जन भी उनके मकान में आकर रहने लगा था. जिसके चलते पति-पत्नी में रोज विवाद होता था.

इस बीच 20 दिसंबर की रात में प्रियंका ने प्रेमी गर्जन के साथ मिलकर सोते समय गला दबाकर और चाकू घोंपकर शिवम की हत्या कर दी. शव को चादर में लपेटकर पास ही में खंडहर पड़े एक मकान में छिपा दिया. जिस कमरे में दोनों ने मिलकर शिवम की हत्या की थी उस कमरे से खून के धब्बो को भी साफ कर दिया था. हालांकि, अब दोनों पकड़े गए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA ने बिहार के मोतिहारी से पकड़ा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Aamir Khan को पीके बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट Vikram Gaikwad का निधन, अनुष्का शर्मा समेत सेलेब्स ने जताया शोक

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पर्दे के पीछे के अपने सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों...

Breaking Newsव्यापार

कैट का बड़ा ऐलान, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा सम्मेलन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 16 मई 2025 को नई दिल्ली...

Breaking Newsखेल

मोदी के युद्ध जुनून ने…शाहिद अफरीदी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, प्रधानमंत्री को लेकर की बेतुकी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया लेकिन फिर...