Home Breaking News दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी सीलबंद रिपोर्ट, घटनास्थल पर पहुंची थी NSG और फोरेंसिक टीम
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी सीलबंद रिपोर्ट, घटनास्थल पर पहुंची थी NSG और फोरेंसिक टीम

Share
Share

नई दिल्ली। इजराइली दूतावास के पास हुए धमाके की सील बंद रिपोर्ट एनएसजी दिल्ली पुलिस को सौंपेगी। धमाके में केमिकल ब्लास्ट के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए एनएसजी की टीम ने मौके से साक्ष्य इकाट्ठा किए थे।

पत्तियों और मिट्टी के लिए गए नमूने

एनएसजी टीम के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि धमाके की सीलबंद रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमाके के घटक का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसलिए वे फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एनएसजी और दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को घटनास्थल से पत्तियों और मिट्टी के नमूने एकत्र किए।

टैक्सी चालकों से हुई गहन पूछताछ

धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। घटना से ठीक पहले वहां से गुजरने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। साथ ही पृथ्वी राज रोड और अब्दुल कलाम रोड से गुजरने वाले सभी टैक्सी और ऑटो चालकों से भी गहन पूछताछ की गई।

अधिकारी ने बताया कि इजराइल दूतावास के पास खड़े एक सुरक्षा अधिकारी ने धमाके की आवाज सुनी थी।उसने कहा कि मैंने शाम करीब 5 बजे एक तेज़ आवाज़ सुनी। यह आवाज़ टायर फटने जैसी थी। मैंने एक पेड़ के पास धुआं उठता भी देखा। जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए। हालांकि अधिकारियों ने इसमें दोनों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है।

धमाके बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार को चाणक्यपुरी में इजरायली दूतावास के पास धमाके को लेकर पीसीआर कॉल मिली। हालांकि, पुलिस को मौके पर धमाके से जुड़ा ऐसा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई।

See also  कानपुर में 6000 करोड़ की डिफाल्टर श्री लक्ष्मी कॉटसिन कम्पनी पर CBI रेड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...