Home Breaking News पाकिस्तान से नहीं मिली मदद तो सीमा हैदर के पति ने सीएम योगी से लगाई ये गुहार
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

पाकिस्तान से नहीं मिली मदद तो सीमा हैदर के पति ने सीएम योगी से लगाई ये गुहार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत के ग्रेटर नोएडा शहर में आई चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भीख मांगी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में भारत की बहू बनकर रह रही सीमा हैदर के मामले में यह नया एंगल सामने आया है। सीमा हैदर के पहले पति ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रहने वाले सीमा हैदर के वर्तमान पति सचिन मीणा को घटिया इंसान बताया है।

क्या है सीमा हैदर का नया विवाद

आपको बता दें कि सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान का रहने वाला है। गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर UP के CM योगी आदित्यनाथ से भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है। गुलाम हैदर वीडियो में बोल रहा है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर इन दिनों UP के ग्रेटर नोएडा में रह रही है। सीमा हैदर के पास उसके चार बच्चे भी हैं। गुलाम हैदर वीडियो में साफ-साफ कह रहा है कि “योगी बाबा मैं आपसे अपने बच्चों की भीख मांगता हूं, प्लीज मेरे चारों बच्चों को सीमा हैदर के साथ ग्रेटर नोएडा से वापस पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था करवा दीजिए।” सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा हैदर को धोखेबाज व नालायक कहते हुए वीडियो में बोला है कि सीमा हैदर को भारत के ग्रेटर नोएडा में नहीं बल्कि पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के इस ताजा वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

See also  लद्दाख में बेनकाब होगी चीन की चाल, हमारी सेना तैयार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अदालत से राहत नहीं

आपको बता दें कि UP के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर अपनी पत्नी व बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुका है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सीमा हैदर के पति की अर्जी पर ध्यान ही नहीं दिया है। इस बीच गुलाम हैदर ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाने की भी योजना बनाई है। किसी भी अदालत ने सीमा हैदर के पुराने पति गुलाम हैदर की अर्जी मंजूर नहीं की है। अदालत से विफल होकर ही सीमा हैदर के पति ने UP के CM योगी से अपनी पत्नी सीमा हैदर तथा चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने कर गुहार लगाई है। सीमा हैदर के मामले में सोशल मीडिया पर आया यह नया वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक बार फिर चर्चा में सीमा

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिक सीमा हैदर को भारत की बहू कहकर सम्मान देने लगे हैं। ऐसे में सीमा हैदर को लेकर उसके पहले पति की अपील का किसी पर कोई खास असर होता नजर नहीं आ रहा है। यह अलग बात है कि लम्बे अर्से के बाद सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की मूल निवासी सीमा हैदर सात महीने पहले 13 मई 2023 को पाकिस्तान से भागकर नेपाल होते हुए भारत आ गई थी। उसका दावा था कि ऑन लाइन पबजी गेम खेलते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा नामक एक गरीब युवक से प्रेम हो गया था। उसके प्रेम में डूबकर वह भारत भाग आई है। सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थी। इन दिनों सीमा हैदर सचिन मीणा की पत्नी बनकर ग्रेटर नोएडा में रह रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...