Home Breaking News गाजियाबाद: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए रोज मांगा था पैसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए रोज मांगा था पैसे

Share
Share

गाजियाबाद के लोनी इलाके में कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसे ने देने पर अपनी मां को चाकू से गोद दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी बेटे को भी हिरासत में लिया गया है.

घटना लोनी इलाके के अमन बिहार की दिलशाद कॉलोनी की है. यहां की रहने वाली मृतका दिलशाद बेगम की हत्या उसके ही बेटे शाहरुख ने कर दी. पुलिस ने आरोपी शाहरुख को हिरासत में लेकर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद किया है. बेटे द्वारा मां की बेरहमी से की गई हत्या से लोग सकते में हैं.

नशे के लिए मां से करता था मारपीट

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिलशाद कॉलोनी में दिलशाद बेगम की हत्या उसके बेटे ने कर दी है, जिसका शव उसके घर के अंदर लहू-लुहान पड़ा है. जानकारी पर लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका का बेटा आरोपी शाहरुख नशे का आदी हो गया था. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपनी मां से पैसा मांगा करता था. मां इसका विरोध करती तो वह अक्सर अपनी मां से मारपीट किया करता था.

नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो कर दिया मां का कत्ल

शनिवार को शाहरुख ने नशे के लिए अपनी मां से पैसे मांगे. उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया. पैसे न मिलने पर वह आग बबूला हो गया. पहले की तरह उसने मां से मारपीट की. इस बार शाहरुख के सिर पर खून सवार हो गया था. नशे की बढती चाहत ने उसने खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया. गुस्से में शाहरुख ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ चाकू के हमले से उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस आरोपी शाहरख से पूछताछ कर रही है.

See also  जय श्री राम लिखा तो बच्चे के मुंह पर लगाया इंक रिमूवर, शिक्षिका बर्खास्त
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...