Home Breaking News यंकर मारपीट! दिल्ली मेट्रो में महिलाओं जमकर चले लात-घूंसे, बाल-खींच खींच कर पीटने का वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

यंकर मारपीट! दिल्ली मेट्रो में महिलाओं जमकर चले लात-घूंसे, बाल-खींच खींच कर पीटने का वीडियो वायरल

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को अपनी ओर ध्यान खींच ही लेता है। कभी डांस, तो कभी आपत्तिजनक हरकते करते कपल, तो कभी सीट के लिए उलझते यात्री। इस तरह की हरकतों से मेट्रो की छवि भी धूमिल होती है। इन दिनों एक ओर वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कोच में काफी भीड़ है। इसी बीच, दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती है। इसके बाद एक महिला थप्पड़ मार देती है। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ जाती हैं। एक महिला की कई सहेलियां होती है। वह सामने वाली महिला पर टूट पड़ती है। इतना ही नहीं, वे एक दूसरे के बाल खींचने लगती है और थप्पड़ तक चल जाता है। वहीं, आसपास मौजूद महिलाएं दोनों को अलग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाती है।

https://twitter.com/sksuman538/status/1741416405193375763?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1741416405193375763%7Ctwgr%5Edeed36b0b28e4593b4e2c2f35b8e671823ce5297%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fdelhi%2Fnew-delhi-city-ncr-video-of-women-being-pulled-and-slapped-in-delhi-metro-goes-viral-23618114.html

आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे

काफी मशक्कत के बाद यात्रियों ने सभी महिलाओं को शांत कराया। इस दौरान कई यात्री घटना का वीडियो बनाते रहे। वीडियो बनाते महिलाओं का भी वीडियो सामने आया है। घटना पर कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की। बता दें, दिल्ली मेट्रो लगातार इस तरह की घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी करती रहती है, लेकिन इसका लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता है। वे अपना गुस्सा मेट्रो में उतारते दिखते हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

घटना पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- पूरे ब्रह्मांड में सबसे अधिक घटना दिल्ली मेट्रो में होती है। एक अन्य घटना की तुलना लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से करते हुए कहा, “इतना ड्रामा तो बिग बॉस में नहीं होता, जितना दिल्ली मेट्रो में होता है। अब बिग बॉस से ज्यादा ड्रामा दिल्ली मेट्रो में होता है। एक तीसरे व्यक्ति ने प्रस्ताव रखा- दिल्ली मेट्रो और मुंबई लोकल को फाइट क्लब ट्रांसपोर्ट माना जाना चाहिए।

See also  ब्रूनो के बाद अब टाइगर की भी मौत, अतीक के घर में भूख से तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...