Home Breaking News ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सेक्टर पी-3 में तोड़े अवैध रैंप, मचा हड़कंप
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सेक्टर पी-3 में तोड़े अवैध रैंप, मचा हड़कंप

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में घरों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए रैंप को ध्वस्त कर दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण कर्मियों का दस्ता ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 पहुंचा। प्राधिकरण कर्मियों ने बुलडोजर की मदद से आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए रैंप को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली।

सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस में साफ हिदायत दी गई थी कि आवंटी अवैध रूप से बनाए गए रैंप स्वयं तोड़ लें अन्यथा उन्हें प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवंटियों द्वारा रैंप ना तोड़े जाने पर प्राधिकरण द्वारा धवस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर सुरेंद्र भाटी, जेई हरेंद्र सहित अन्य प्राधिकरण कर्मी मौजूद थे।

See also  सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...