Home Breaking News कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के चार बैंक खाते सील, जारी होगा लुकआउट नोटिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के चार बैंक खाते सील, जारी होगा लुकआउट नोटिस

Share
Share

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सबसे बड़े सरिया व स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ़ रवि काना के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस अब रवि काना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

अब तक रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की लगभग 200 करोड़ रुपये की संपत्ति सील करने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अब उसके चार बैंक खातों को सीज किया है। इन खातों में करोड़ों रुपये की धनराशि जमा बताई जाती है। इसके अलावा पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के सदस्यों को मिले लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सील

सरिया व स्क्रैप माफिया रवि काना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। रवि काना के खिलाफ गैंग रेप व गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस उसके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों पुलिस ने थाना इकोटेक-1 और बिसरख क्षेत्र में उसकी फैक्ट्री को सील किया था। इसके अलावा पुलिस ने बड़ी संख्या में ट्रक और स्क्रैप को भी सील किया था। सील संपत्ति की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी।

रवि काना के बैंक खातों को किया सील

आपको बता दे कि बीती देर रात पुलिस ने रवि काना गिरोह की सदस्य गैंगस्टर काजल झा की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली स्थित कोठी को सील किया है। इस कोठी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये के आसपास है। काजल झा स्क्रैप माफिया की कंपनी में निदेशक है और उसकी राइट हैंड बताई जाती है।

See also  OMG! ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

वहीं रवि काना के विदेश भागने की आशंका के चलते कमिश्नरेट पुलिस उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की भी तैयारी कर रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने रवि काना के चार बैंक खातों को भी सील किया है। इन खातों में करोड़ों रुपये जमा बताए जाते हैं। स्क्रैप के व्यवसाय से आने वाली धनराशि को इन खातों में जमा कराया जाता था।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रवि काना और उसके साथियों को मिले लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी चल रही है। साथ ही पुलिस रवि काना गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कमिश्नरेट पुलिस के एक्शन मोड़ से रवि काना गिरोह में हडक़ंप मचा हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...