Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में पत्नी बनी हत्यारिन, पति से हुई लड़ाई में सिर पर हथौड़ा मार की हत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में पत्नी बनी हत्यारिन, पति से हुई लड़ाई में सिर पर हथौड़ा मार की हत्या

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रोजा जलालपुर गांव में किराए पर रहने वाले दंपती के बीच रविवार सुबह विवाद हो गया। पत्नी को पति के चरित्र पर शक था। पत्नी को लगता था कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध है। इसी से शुरू हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया। पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पत्नी पार्वती को गिरफ्तार कर लिया है।

बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मूल रूप से हमीरपुर के गांव माचा के रहने वाले कामता राजमिस्त्री थे। वह रोजा जलालपुर गांव में पत्नी के साथ किराए पर रहते थे। रविवार सुबह कामता व पत्नी पार्वती के बीच बहस शुरू हुई।

पति की बात सुनकर आगबबूला हुई पार्वती

पार्वती ने कामता से कहा कि तुम्हारे अन्य महिलाओं से भी संबंध है। यह बात कामता को नागवार गुजरी। उसने पार्वती से कहा कि अपने काम से काम रखो ज्यादा दिमाग पर मत चलाओ। यह सुनते ही पार्वती आग बबूला हो गई। उसने पति कामता पर हथौड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कामता को पास के ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी बरामद

स्वजन से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित पत्नी पार्वती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी बरामद की है। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।

See also  नोएडा प्राधिकरण के डिफाल्टर्स को मिलने वाला है यह ख़ास फायदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...