Home Breaking News हमीरपुर: 23 दिन पहले लापता हुई बच्ची, तलाश में जुटी 11 थानों की पुलिस, अब आवारा डॉग ने खोज निकाला शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हमीरपुर: 23 दिन पहले लापता हुई बच्ची, तलाश में जुटी 11 थानों की पुलिस, अब आवारा डॉग ने खोज निकाला शव

Share
Share

यूपी के हमीरपुर जिले में एक माशूम बच्ची का कटा हुआ सर और हाथ मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. डेढ़ साल की बच्ची 20 दिसंबर को अपने घर के बाहर से खेलते हुये अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके कुछ दिनों बाद बच्ची का कटा हुया सर, हाथ और उसके कपड़े बरामद किए गए. जिस समय बच्ची का कटा हुआ शव मिला था उस दौरान जंगली जानवर और कुत्ते उसे पूरी तरह से नोंच चुके थे. बच्ची की इस दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

हमीरपुर जिले के मौदहा के रहने वाले विपिन गुप्ता की डेढ़ साल की बच्ची श्रष्टि अपने घर के बाहर से गायब हो गयी थी. परिजनों ने उसको बहुत तलाश की लेकिन कोई पता नही चला. गायब होने के 23 बाद दो कुत्ते अपने मुंह में बच्ची का सिर दबाए हुए गांव वालों को दिखे, जिसके बाद बच्ची के बारे में लोगों को मालूम चला. गायब हुई बच्ची का ही सिर और हाथ होने की पुष्टि हो गयी.

हाथ और सिर्फ कपड़े हुए बरामद

डेढ़ साल की श्रष्टि के गायब होने के बाद परिजनों ने मौदहा कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस भी पिछले 23 दिनों से बच्ची की तलाश कर रही थी, लेकीन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद आवारा कुत्ते उसके सिर और हाथ को लेकर पास के खंडहर में ले जा कर पहुंच गये, जिसको ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचा दिया और कुत्ते सर और हाथ छोड़कर भाग गए. बच्ची के चाचा सुरेंद्र की माने तो पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे है लेकीन जब वो मिली तो उसका सर हाथ और सिर्फ कपड़े बरामद हुए.

See also  दिल्‍ली: 35 साल की पत्‍नी ने मांगे 1 करोड़, 71 वर्षीय पति ने कांट्रेक्‍ट किलर को दिए 10 लाख, करवा दिया 'काम तमाम'

खोजी कुत्तों की मदद से मिले शव के टुकड़े

बच्ची का कटा हुआ सिर और हाथ बरामद होने की सूचना पर SP दीक्षा शर्मा पुलिस एसओजी टीम और डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद खोजी कुत्तो ने बच्ची के कपड़ो को गांव के बाहर झाड़ियों से बच्ची के कपड़े भी ढूंढ लिए. एसपी दीक्षा शर्मा की माने तो परिजनों ने कपड़ो और कटा हुए सर देख कर बच्ची की पहचान कर ली है, उसके धड़ भी भी तलाश की जा रही है. शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं, और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...