Home Breaking News दनकौर में सनसनीखेज वारदात, पिता की मौत के बाद अन्य व्यक्ति के साथ मां हुई फरार तो मौसी ने बच्ची को दी दर्दनाक यातनाएं
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दनकौर में सनसनीखेज वारदात, पिता की मौत के बाद अन्य व्यक्ति के साथ मां हुई फरार तो मौसी ने बच्ची को दी दर्दनाक यातनाएं

Share
Share

दनकौर। कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपनी चार वर्षीय भांजी को दर्दनाक यातनाएं दी है। बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपित महिला फरार हो गई। रविवार शाम से घायल बच्ची दनकौर कोतवाली में अपने स्वजन की प्रतीक्षा कर रही है। पुलिस बच्ची के स्वजन की तलाश कर रही है।

एक साल पहले पिता की हुई थी मौत

कुछ वर्षों से बच्ची का परिवार दनकौर कस्बे के गढ़ी मोहल्ला में रहता था। एक वर्ष पहले बच्ची के पिता की मौत हो गई थी। कुछ माह पहले बच्ची की मां किसी व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इसके बाद बच्ची अपनी मौसी के साथ रहने लगी। पीड़ित बच्ची ने बताया कि मौसी मारपीट करती है व गृह कार्य में हाथ बंटाने के लिए बाध्य करती है।

बच्ची के चेहरे व गर्दन सहित अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं। शनिवार को मौसी ने काफी मारपीट की, जिससे आंख पर चोट आई है। बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपित मौसी फरार हो गई है। किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

मौसी की तलाश कर रही पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस घायल बच्ची का उपचार कराकर कोतवाली ले आई। पुलिस आरोपित मौसी सहित अन्य स्वजन की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची का उपचार कराया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  शाहदरा में गैस लीकेज से लगी आग, घर में बुजुर्ग की दम घुटने से मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...