दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मंगलवार को दो वर्ष के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। यह तब हुआ जब एक महिला अपने कुत्ते को गली में टहला रही थी, तभी कुत्ता बच्चे पर झपट्ट गया।
लोगों ने कुत्ते को हटाने की बहुत कोशिश की थी। कुत्ते ने बच्चे का पैर नहीं छोड़ा। बच्चे को बचाने के चक्कर में मां गली में गिर गई। लोगों ने जब कुत्ते को मारा तब उसने बच्चे को छोड़ा।
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मंगलवार को दो वर्ष के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। यह तब हुआ जब एक महिला अपने कुत्ते को गली में टहला रही थी, तभी कुत्ता बच्चे पर झपट्ट गया। pic.twitter.com/6phruETZnx
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 24, 2024
24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 47 बच्चों समेत 260 लोगों को काटा
उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 47 बच्चों समेत 260 लोगों को काटा है। सभी ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इनमें एक एनडीआरएफ का जवान और कविनगर थाने में तैनात सिपाही भी शामिल हैं।
मंगलवार को अकेले जिला एमएमजी अस्पताल में 109 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इसके अलावा 61 लोगों ने दूसरी और 49 लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में 42 लोगों ने पहली और 116 लोगों ने दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है।
पूरे जिले में 365 लोगों ने एआरवी की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शीत लहर में भी कुत्ते के काटने पर लोगों की लंबी लाइन लग रहीं हैं। वैक्सीन लगाने को अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है।
इन क्षेत्रों में अधिक है आवारा कुत्तों का आतंक
गाजियाबाद के विजयनगर, प्रतापविहार, लालकुआं, नंदग्राम, पटेलनगर, अर्थला,करहैडा ,नंदग्राम, मोरटा, रजापुर, शास्त्रीनगर, गोविंदपुरम, रईसपुर, सदरपुर, मेरठ रोड़, घूकना, सेवानगर, पटेलनगर, क्रासिंग रिपब्लिक,कोट गांव, मवई, राजनगर एक्सटेंशन, संजयनगर, एनडीआरएफ रोड़, हरसांव पुलिस लाइन,प्रतापनगर रहता है।