Home Breaking News नोएडा के सेंट्रल जोन में जूते की फैक्ट्री और परचून की दुकान में लगी भीषण आग
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के सेंट्रल जोन में जूते की फैक्ट्री और परचून की दुकान में लगी भीषण आग

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेंट्रल जोन में जूते की फैक्ट्री और नोएडा जोन में परचून की दुकान में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों स्थान पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से किसी की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा दस बजे आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि कोतवाली फेज-दो क्षेत्र में एनएसईजेड के प्लाट नंबर 21 और 22 में चमड़े के जूते बनाने की मिड ईस्ट इंडिया लिमिटेट नामक बंद पड़ी फैक्ट्री में आग लगी है।

नहीं हुई कोई जनहानि

सूचना सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू में किया। कोई जनहानि नहीं हुई है। गार्ड इंचार्ज प्रमोद ने बताया कि यह जूते बनाने की कंपनी हुआ करती थी, जो पिछले कुछ समय से बंद पड़ी है। वहीं कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 के जे ब्लाक में अरविंद कुमार परचून की दुकान करते हैं।

बुधवार सुबह करीब 4 बजकर 52 मिनट पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दो गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण इनवर्टर में हुए शार्ट सर्किट को बताया गया है। दोनों स्थानों पर आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया।

See also  गौतमबुद्धनगर में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान से जागरूकता फैलने के कारण बेटों से ज्यादा जन्मीं बेटियां
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...