Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने राजू पंडित की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने राजू पंडित की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरार चल रहे माफियाओं को पकड़ने के लिए प्रयास तो किए ही जा रहे हैं, साथ ही अपराध करके अर्जित की गई संपत्ति को भी नोएडा पुलिस अपने कब्जे में ले रही है। इसी के तहत नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की करीब एक करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार, 23 जनवरी को पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत अभियुक्त राजू पंडित उर्फ राजेन्द्र पुत्र तेजप्रकाश निवासी धूममानिकपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई अचल संपत्ति, फ्लैट नंंबर 359 टावर बी3 लैंड क्राफ्ट सोसायटी गाजियाबाद (क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर) को कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1,04,56,220 रुपये है।

गैंगस्ट राजू पंडित उर्फ राजेन्द्र का आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 214/2014 धारा 386/506/120बी भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
2. मु.अ.सं. 306/2014 धारा 379/323/427/506/120बी भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
3. मु.अ.सं. 358/2014 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
4. मु.अ.सं. 391/2014 धारा 110जी सीआरपीसी भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
5. मु.अ.सं. 415/2014 धारा 147/341/353/336/427 भादवि व 7 सीएलए एकट थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
6. मु.अ.सं. 457/2019 धारा 2b(1),2b(3),2b(4),2b(7),2b(8),2b(9),2b(12),3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर

See also  Digital Payment, OTP और आपके पेमेंट ऐप्स का बदलेगा गेम, RBI कर रहा ये तैयारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...