Home Breaking News Aaj Ka Panchang, 25 January 2024 : आज पौष पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang, 25 January 2024 : आज पौष पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Share
Share

आज का पंचांग 25 जनवरी 2024ः पौष पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान 25 जनवरी को है. उस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, विष्कम्भ योग, विष्टि करण, दिन गुरुवार और दक्षिण दिशाशूल है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर 5 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. पौष पूर्णिमा पर प्रीति योग, गुरु पुष्य योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. पौष पूर्णिमा को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद दान होगा. दान में आपको चावल, खीर, बताशा, सफेद फूल आदि देना चाहिए. पौष पूर्णिमा व्रत के दिन सत्यनारायण भगवान, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. रात के समय में चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा.

पौष पूर्णिमा के दिन आपको माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनको कमल पुष्प, लाल गुलाब, पीली कौड़ियां, कमलगट्टा, खीर, दूध से बनी मिठाई अर्पित करनी चाहिए. पौष पूर्णिमा की रात चंद्रमा को जल में कच्चा दूध, सफेद फूल, अक्षत् डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली आती है. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए आप मोती की माला से चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. चंद्र द्रोष दूर करने के लिए शिव पूजा करना भी उत्तम उपाय है.

गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु को पीले फूल, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, धूप, दीप आदि अर्पित करें. केले के पौधे की पूजा करते हैं. पौष पूर्णिमा के दिन भद्रा का भी साया है. यह भद्रा सुबह 07ः13 एएम से 10ः33 एएम तक है. इस भ्रदा का वास पृथ्वी लोक में है, इसलिए भद्रा में कोई शुभ कार्य न करें. वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, शुभ योग, राहुकाल कब है?

See also  प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, डाई की शीशी ली और पहुँच गई थाने और फिर......

25 जनवरी 2024 का पंचांग

आज की तिथि- पौष शुक्ल पूर्णिमा
आज नक्षत्र – पुनर्वसु 08ः16 एएम तक, फिर पुष्य
आज का करण – विष्टि 10ः33 एएम तक, बव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – विष्कम्भ 07ः32 एएम तक, प्रीति योग
आज का दिन – गुरुवार
चंद्र राशि – कर्क

सूर्योदय, सूर्यास्त और चंद्रोदय, चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 07ः13 एएम
सूर्यास्त – 05ः54 पीएम
चन्द्रोदय – 05ः29 एएम
चन्द्रास्त – चन्द्रास्त नहीं
शुभ मुहूर्त – 12ः12 पीएम से 12ः55 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त – 05ः26 एएम से 06ः20 एएम तक

आज के शुभ योग

गुरु पुष्य योगः 08ः16 एएम से कल 07ः12 एएम तक
सर्वार्थ सिद्धि योगः पूरे दिन
रवि योगः 07ः13 एएम से 08ः16 एएम तक
अमृत सिद्धि योगः 08ः16 एएम से कल 07ः12 एएम तक

अशुभ समय

राहु काल – 01ः54 पीएम से 03ः14 पीएम तक
गुलिक काल – 09ः53 एएम से 11ः13 पीएम तक
दिशाशूल – दक्षिण
भद्राः 07ः13 एएम से 10ः33 एएम तक
भद्रावासः मृत्यु लोक में

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...