ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है।
मूल रूप से कन्नौज निवासी 25 वर्षीय अजीत पटेल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सूरजपुर कस्बे में किराये पर रह रहा था। वह एक टॉवर कंपनी में कार्यरत था। गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी किसी कार्य से बाजार गई थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो उसे अजीत पटेल कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पड़ोसियों की मदद से अजीत पटेल को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह रहती थी। संभवत: इसी कारण अजीत पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।