Home Breaking News हार मानने को तैयार नहीं हैं सरफराज खान, शतक ठोककर चयनकर्ताओं को फिर दिया बल्ले से करारा जवाब
Breaking Newsखेल

हार मानने को तैयार नहीं हैं सरफराज खान, शतक ठोककर चयनकर्ताओं को फिर दिया बल्ले से करारा जवाब

Share
Share

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर सरफराज खान ने सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. सरफराज खान ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 161 रन की पारी खेली. सरफराज खान की यह पारी 160 गेंदों पर ही आई और इसमें 18 चौकों के अलावा 5 छक्के भी शामिल रहे. इससे पहले सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज खान को अनदेखा करते हुए रजत पाटिदार को टीम में जगह दी.

लेकिन सरफराज खान ने सिलेक्टर्स के फैसले को एक दिन बाद ही गलत साबित कर दिया है. सरफराज खान की इस पारी की बदौलत इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहली पारी में 493 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड लॉयन्स पहली पारी में 152 रन ही बना पाया था. इस तरह इंडिया ए को पहली पारी में 341 रन की बड़ी बढ़त हासिल हो गई है.

सरफराज खान लगातार हो रहे हैं इग्नोर

सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट के ब्रैडमैन के तौर भी जाना जाता है. सरफराज खान ने 44 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इनमें सरफराज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 68.20 के औसत से 3751 रन बनाए हैं. सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में 13 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 301 रन है.

सरफराज खान को बीसीसीआई की ओर से हाल ही में 2019-20 में घरेलू क्रिकेट की शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला. लेकिन बावजूद इसके सरफराज खान को अभी तक इंडिया की ओर से टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से लगातार सरफराज खान को नेशनल टीम में शामिल करने की मांग होती रहती है. अब सरफराज खान ने धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए मजबूत दावा ठोंक दिया है.

See also  कनाडा: उड़ान भरते ही विमान के इंजन में लगी आग, पायलट ने इस तरह बचाई 402 लोगों की जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...