Home Breaking News Noida Film City: नोएडा फिल्म सिटी को बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की कंपनी समेत ये 4 नाम शामिल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida Film City: नोएडा फिल्म सिटी को बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की कंपनी समेत ये 4 नाम शामिल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। फिल्म सिटी परियोजना के लिए अक्षय कुमार, बोनी कपूर, केसी बोकाड़िया समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को वित्तीय निविदा खोलकर विकासकर्ता का चयन होगा।

प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी निविदा

वित्तीय निविदा यमुना प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना विकसित होगी। इसके लिए चार कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, बेव्यू प्रोजक्टस, फोर लायन्स फिल्म्स प्रा. लि., सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. ने निविदा डाली है।

शनिवार को चारों कंपनियों की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके लिए प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, सहायक निदेशक अंशुमन त्रिपाठी आन लाइन शामिल हुए। प्राधिकरण कार्यालय में आइडीसी मनोज कुमार सिंह,

सीईओ डा. अरुण वीर सिंह, एसीईओ कपिल सिंह, विपिन कुमार जैन व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, सलाहकार कंपनी सीबीआरई के अधिकारी शामिल हुए। बेव्यू प्रोजक्ट्स की ओर से बोनी कपूर, भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी, अश्विनी चैटले, अली चैटले, राजीव अरोड़ा, अरविंद कुमार बिन्नी ने परियोजना के लिए अपना विजन, कान्सेप्ट, टाइम लाइन की आदि की जानकारी दी।

अक्षय कुमार ने ऑनलाइन किया प्रतिभाग

फोर लायन्स फिल्म प्रा. लि. की ओर से केसी बोकाड़िया, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन और सुपर सोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. की ओर से फिल्म निर्माता एवं अभिनेता अक्षय कुमार ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। उनकी टीम के अन्य सदस्य प्राधिकरण कार्यालय में मौजूद रहे।

See also  माणा में पीएम मोदी बोले- मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव पहला, यहां पढ़ें संबोधन की खास बातें

सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. की ओर से परियोजना के सीईओ विनय कुमार मित्तल, शंकरन कन्नन, सुधीर शर्मा व विवेक ने प्रस्तुतिकरण दिया। सीईओ ने बताया कि चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को प्राधिकरण कार्यालय में वित्तीय निविदा खोली जाएगी। राजस्व की सबसे अधिक बोली लगाने वाले निविदाकर्ता को विकासकर्ता चयनित किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...