ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी नगर क्षेत्र के मोहल्ले में एक महिला (पांच बच्चों की मां) के पड़ोस के ही शादीशुदा युवक के साथ भागने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति रिश्तेदारियों में पत्नी की तलाश कर रहा है।
दादरी के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है, जिसकी बाइस साल पहले शादी हुई थी। पीड़ित के पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पीड़ित ने बताया कि छोटी बेटी का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है। 28 जनवरी को परिवार के सभी लोग एम्स गए थे, जिसका फायदा उठाकर पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई। शाम को घर लौटने पर पत्नी के गायब होने का पता चला।
पति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति भी उसी दिन से गायब है। बड़ी बेटी की शादी दादरी के एक मोहल्ले में हुई थी। बेटी का ननदोई शराबी व बेरोजगार था, जिसकी मदद के लिए एक टैंपो खरीद कर दिया था, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। इसी वजह से ननदोई का घर आना-जाना था।
बेटी का ननदोई भी गायब
घटना के बाद से पत्नी के साथ-साथ बेटी का ननदोई भी गायब है। आशंका है कि ननदोई पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित पति का कहना है कि सामाजिक लोगों से वार्ता कर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।