Home Breaking News रेरा के आदेश को ठेंगा दिखा मिगसन ग्रुप की चल रही दादागिरी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

रेरा के आदेश को ठेंगा दिखा मिगसन ग्रुप की चल रही दादागिरी

Share
Share

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बिल्डरों की धोखाधड़ी को रोकने के लिए गठित रियल स्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (UP RERA) के आदेशों को नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बिल्डर नहीं मान रहे हैं। बिल्डरों की धोखेबाजी की इस लिस्ट में अब मिगसन ग्रुप का भी नाम जुड़ गया है। मिगसन ग्रुप के एक प्रोजेक्ट में वर्ष-2016 में फ्लैट बुक कराने वाले बॉयर को 8 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिला है।

2016 में खरीदा था फ्लैट

ग्रेटर नोएडा के मिगसन ग्रुप के खिलाफ थाना बीटा-2 में नितेश कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह मलिक निवासी सेक्टर स्वर्णनगरी ग्रेटर नोएडा ने एफआईआर…. दर्ज कराई है। एफआईआर…. में नितेश ने मिगसन बिल्डर के डायरेक्टर सुनील मिगलानी, यश मिगलानी, मैनेजर पंकज गुप्ता व पवन रस्तोगी के नाम हैं। नितेश का आरोप है कि 16 मार्च वर्ष-2016 को मिगसन के प्रोजेक्ट व्यान ईटा-।। में उन्होंने फ्लैट बुक कराया था। उन्हें फ्लैट का कब्जा 2020 तक मिलना था। फ्लैट के लिए चेक के जरिए उन्होंने मिगसन बिल्डर को 26 लाख, 41 हजार रूपये का भुगतान किया था। अलॉटमेंट लेटर में शर्त थी कि अगर फ्लैट का कब्जा समय पर नहीं मिलता है तो कंपनी बॉयर को 15 प्रतिशत की वार्षिक दर से भुगतान करेगी।

नितेश ने आरोप लगाया कि मिगसन बिल्डर ने उन्हें 8 साल बाद भी फ्लैट का कब्जा नहीं दिया है। जब वह बिल्डर के ऑफिस गये तो वहां उन्हें बाउंसरों द्वारा धमकाया भी गया। वर्ष-2022 में उन्होंने रेरा में शिकायत की थी जहां से उन्हें भुगतान का आदेश भी दिया गया। इसके बावजूद बिल्डर पर कोई असर नहीं पड़ा और उसने रेरा के आदेश को ठेंगा दिखा दिया।

See also  ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नितेश ने बताया कि मिगसन बिल्डर की धोखाधड़ी के शिकार सौरभ अरोरा, गौरव जैन, आरती भी हुए हैं। गौरव जैन ने बिल्डर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में धारा-420, 406, 467, 468 व 471 में एफआईआर भी दर्ज करा रखी है।

पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ नहीं लिखी थी रिपोर्ट

पीड़ित नितेश का आरोप है कि बीटा-2 थाने की पुलिस ने मिगसन बिल्डर के खिलाफ उनकी एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने वर्ष-2023 में गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त कार्यालय को डाक से शिकायत भेजी। वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। फिर जाकर एफआईआर लिखी गयी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...