Home Breaking News अमरोहा के डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, संपत्ति बनी हत्या का कारण
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमरोहा के डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, संपत्ति बनी हत्या का कारण

Share
Share

अमरोहा। नगर कोतवाली के मुहल्ला कटरा गुलाम अली में शुक्रवार रात को योगेश चंद्र सर्राफ व उनकी बेटी सृष्टि की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। शनिवार सुबह दोनों के घर के हाल में पड़े मिले थे। इकलौते बेटे इशांक अग्रवाल ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले में पहले से ही पुलिस के रडार पर आए बेटे इशांक से शनिवार देर रात तक पूछताछ की गई तो उसने घटना कबूल कर ली। बताया कि उसके पिता दूसरी महिला से शादी करने की फिराक में थे, जिससे उसे संपत्ति जाने का डर था।

आरोप लगाया कि परिवार की महिलाओं के साथ पिता के चरित्र को लेकर भी उसे शक था। इसलिए उसने दिल्ली निवासी अपने दोस्त की मदद से पहले पिता तथा बाद में बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार आधी रात बाद पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कुंवर अनुपम सिंह घटना का विस्तृत रूप से राजफाश करेंगे।

बेफिक्र थे हत्यारे

इतने बेफिक्र थे कि घटना को अंजाम देने के बाद शायद कोई जल्दबाजी नहीं थी। इसकी बानगी घटनास्थल के हालात बयां कर रहे हैं। क्योंकि मौके पर खून नहीं मिला है तथा दोनों शव पास डाल कर उनके चेहरे कपड़े से ढक दिए थे। घर का सामान भी अस्त-व्यस्त नहीं मिला है। यानि हत्यारों ने सबूत न छोड़ने का पूरा प्रयास किया है।

घर के भूतल पर बने हाल के पास ही योगेश चंद्र सर्राफ का कमरा है तथा उसके पास बेटी सृष्टि का कमरा है। दो लोगों को मौत की नींद सुला कर सारे सबूत मिटा दिए। क्योंकि पुलिस को मौके पर पिता-पुत्री के शव हाल में फर्श पर पास ही पड़े मिले हैं। उसके अलावा किसी भी स्थान पर खून का धब्बा तक नहीं मिला। जबकि दो लोगों के गले काटे गए हैं तथा बेटी के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। ऐसे में फर्श व घर में अन्य स्थान पर खून मिलना चाहिए था।  है।

See also  देहरादून: उत्तराखंड के गावों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, BSNL को सौंपा 1114 गावों में कनेक्शन लगाने का जिम्मा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...