Home Breaking News दिल्ली के अलीपुर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के अलीपुर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

Share
Share

उत्तरी दिल्ली। अलीपुर स्थित जूते के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

गनीमत रही कि आग लगने के बाद समय रहते सात कामगारों ने गोदाम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग

उधर, नरेला के स्वतंत्र नगर में बीती रात खाना बनाते वक्त घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग रसोई से कमरों में फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

द्वारका में एक घर में लगी आग

इससे पहले आज शनिवार रात द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक दमकल की कुल चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद थीं। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है।

See also  56 लाख छात्रों को है यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि का इंतजार, 20 मई के बाद स्थिति होगी साफ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...