Home Breaking News नोएडा में दर्दनाक हादसा : बाइक पर जा रहे दंपत्ति को कार ने कुचला, बच्ची भी हुई घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में दर्दनाक हादसा : बाइक पर जा रहे दंपत्ति को कार ने कुचला, बच्ची भी हुई घायल

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में सोमवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली से भंगेल आ रहे थे

कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के गांव भंगेल के अतुल कुमार सिंह ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह मूलरूप से बिहार के जिला सारण के रहने वाले हैं। सोमवार दोपहर पिता रंजन कुमार, माता रूब देवी व छोटी बहन मिलकी दिल्ली से लौटकर अपने घर भंगेल आ रहे थे।

पति-पत्नी की हादसे में मौत

दोपहर करीब दो बजे रास्ते में 31/25 चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आइ20 कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण रंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता रुब देवी की अस्पताल में मौत हो गई।

छोटी बहन मिलकी की हालत गंभीर है, जिसके सिर मे काफी चोट आई है। इलाज अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

See also  RLD नेताओं को टिकट मिलने के बाद SP कार्यकर्ताओं के बागी तेवर, बढ़ा सकते हैं अखिलेश-जयंत की मुश्किलें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...