Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में भाजपा के विधायक की शिकायत पर गई दरोगा की कुर्सी, हुआ लाइन हाजिर
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में भाजपा के विधायक की शिकायत पर गई दरोगा की कुर्सी, हुआ लाइन हाजिर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा शहर के ईकोटेक थर्ड थाने की एक चौकी के इंचार्ज दरोगा की कुर्सी चली गई है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के इस दरोगा ने भाजपा के विधायक की सिफारिश सुनने की बजाय ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के उसे नागरिक के साथ ही बदसलू की कर दी थी । अब ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के उस दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

​​​​​​​क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ईकोटेक थर्ड के क्षेत्र में डी पार्क पुलिस चौकी स्थापित है। डी पार्क पुलिस चौकी के क्षेत्र में रहने वाले ग्रेटर नोएडा के दो पक्षों में विवाद हो गया था।  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के डी पार्क चौकी की पुलिस दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर चौकी पर ले आई थी।  चौकी पर आने के बाद विवाद वाले दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।  आपस में समझौता होने के बाद भी पुलिस पकड़ कर ले गए लोगों को छोड़ नहीं रही थी।  इसी बीच विवाद वाले परिजनों का एक साथी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र दादरी विधानसभा के भाजपा विधायक तेजपाल नागर से जाकर मिला।

चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने विधायक की बात नहीं मानी

उस नागरिक की शिकायत के आधार पर भाजपा के विधायक तेजपाल नागर ने डी पार्क के चौकी इंचार्ज को फोन करके दोनों पक्षों को छोड़ने को कहा।  आरोप है कि चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने विधायक की बात नहीं मानी । इस पर विधायक तेजपाल सिंह नागर नाराज हो गए ।

अब गई दरोगा की कुर्सी Greater Noida News

See also  गृह मंत्रालय को 2.19 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, आधे से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बलों के नाम

भारतीय जनता पार्टी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र दादरी के विधायक तेजपाल नागर की सिफारिश ना मानने पर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाने के डी पार्क चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।  विधायक की उचित सिफारिश को न मानकर अपनी कुर्सी गवाने वाले चौकी इंचार्ज सुनील कुमार का लाइन हाजिर होना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।  ग्रेटर नोएडा के नागरिकों का कहना है कि दरोगा के साथ बिल्कुल ठीक हुआ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...