Home Breaking News जंगल में पार्टी, बहस और दोस्त का मर्डर… बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या की पूरी कहानी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

जंगल में पार्टी, बहस और दोस्त का मर्डर… बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या की पूरी कहानी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र यश मित्तल की उसके ही चार दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गजरौला के समीप तिगड़िया गांव का जंगल में 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।

पुलिस ने घटना किया पर्दाफाश

आरोपितों ने छात्र की हत्या करने के बाद स्वजन को गुमराह करने के लिए छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता को मैसेज भेज कर 6 करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती का मैसेज मिलते ही स्वजन ने सूचना पुलिस को दी। दादरी कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना का पर्दाफाश किया है। हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मूल रूप से गजरौला के मुहल्ला टीचर्स कॉलोनी में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सूर्य इलेक्ट्रॉनिक के नाम से शोरूम चलाने वाले प्रदीप मित्तल के दो बच्चे थे, जिसमें बड़ी बेटी ईशा व दूसरा 19 वर्षीय बेटा यश मित्तल था। दोनों बच्चे नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित बेनेट विश्वविद्यालय में बीबीए के छात्र थे। दोनों अलग-अलग हॉस्टल में रहते थे। बेटा हॉस्टल के सी-9 ब्लाक के कमरा नंबर-116 में रहता था।

दोस्तों के बुलाने पर बाहर गया था यश

25 फरवरी की शाम साढ़े छह बजे यश मित्तल हॉस्टल से अपने दोस्तों के बुलाने पर बाहर आया था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा। 27 फरवरी को पिता प्रदीप मित्तल ने दादरी थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से दादरी थाना की पुलिस व गजरौला की एसओजी टीम इस मामले की छानबीन में जुटी थी। यश के मोबाइल से ही उसके पिता व बहन को फिरौती के लिए मैसेज किए जा रहे थे।

See also  दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में आई पुलिस, जांच जारी

पुलिस ने यश के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गजरौला के मुहल्ला तिगरिया भूड़ में छापेमारी करते हुए उसके एक दोस्त रचित गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मंडी धनौरा मार्ग पर तेवा फ़ैक्ट्री के सामने एक तालाब के पास से लगभग 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे को खोदकर यश के शव को बरामद कर लिया। उसके शरीर पर पिटाई के काफी निशान हैं और मुंह व नाक से खून भी निकल रहा था।

12 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

शव को बरामद करने के लिए पुलिस ने 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद शव को गजरौला में ही जंगलों से बरामद किया गया है। अब तक की जांच में पता चला है की छात्रा की हत्या गला दबाकर की गई थी और हत्या करने के बाद उसको पिता भी गया था।

इस वजह से की गई हत्या

अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपितों से यश की दोस्ती करीब 4 महीने पहले हुई थी उसके बाद से चारों आरोपितों का खर्चा यश ही उठा रहा था। सभी एक साथ मिलकर पार्टी करते थे। घटना वाली रात सभी ने एक साथ बैठकर पार्टी की थी। इसी दौरान यश ने आरोपितो से यह कह दिया था कि वह कब तक उनका खर्च उठाएगा, इससे नाराज होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

शव को बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल एक आरोपित की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य की तलाश की जा रही है।- साद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...