Home Breaking News इसने किया बाहुबली को Shoot, बाहुबली 2 रिलीज़ होने से पहले ही खुल गया ये राज
Breaking Newsमहाराष्ट्रसिनेमा

इसने किया बाहुबली को Shoot, बाहुबली 2 रिलीज़ होने से पहले ही खुल गया ये राज

Share
Share

फिल्म ‘बाहुबली’ का नाम इस देश की बड़ी फिल्मों में शुमार है। क्या आपको पता है बाहुबली को किसने शूट किया? तो इस सवाल का जवाब हम नहीं बल्कि खुद फिल्म बाहुबली 2 की हीरोइन दे रही हैं।

2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर हीरोइन तमन्ना भाटिया ने एक दिलचस्प बात बताई है कि बाहुबली को किससे शूट किया गया था। फिल्म की हीरोइन तमन्ना भाटिया के अनुसार ‘बाहुबली 2’ को 360 बीबी कैमरे से शूट किया गया है। खास बात यह है कि इस कैमरे से शूट हुई यह पहली फिल्म है। इस बारे में बताते हुए तमन्ना कहती है, ”फिल्म बाहुबली 2 में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जी भर कर किया गया है। इसके लिए एक कैमरे ‘360 बीबी’ को भी बनवाया गया। इसका निर्माण खास तौर पर फिल्म ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग के लिए किया गया। इस कैमरे से बाद में अब भले ही दूसरी फिल्मों को शूट किया जाए लेकिन इस कैमरे का निर्माण सिर्फ ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग करने के लिए हुआ था।”
New Domain Registration Database

तमन्ना ने बताया, ”इसके अलावा ‘बाहुबली 2’ को वर्चुअल रियलिटी में भी दिखाया जायेगा। जिसके अब बूथ लगेंगे मॉल और सिनेमाघरों में। यहां आप जाकर पूरी फिल्म की मेकिंग और सीन देख पाएंगे। इसके अलावा ग्राफिक, नावेल और टीवी सीरीज भी आएगा। तो मुझे लगता है भले ही बाहुबली फिल्म का समापन इस फिल्म से हो जायेगा लेकिन इन चीजों के माध्यम से ‘बाहुबली’ जिन्दा रहेगी।” फिल्म ‘बाहुबली 2’ का निर्देशन एस.एस. राजमौली ने किया है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

See also  पाकिस्तान में ‘IED'' विस्फोट में 4 सैनिकों की मौत, तीन घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...